दोस्तों, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि PVC Aadhar Card Order Online Apply कैसे किया जाता है या फिर PVC Aadhar Card Order Online Apply किस प्रकार कर सकते हैं इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपने सही लेख को ओपन किया है इस लेख में आपको पूरी जानकारी विस्तार से मिलेगी |
दोस्तों, जब भी आपका आधार कार्ड कागज वाला कहीं खो जाता है या फट जाता है या फिर पानी की वजह से खराब हो जाता है उस स्थिती में आप अपना PVC Aadhar Card Order Online Apply करना चाहते है तो आपने सही लेख को open किया है |
इस लेख में मैं आपको PVC Aadhar Card Order Online Apply करने के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी भाषा में आसान शब्दों में बताऊँगा आपको केवल इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना है तो चलिये इस लेख में पूरी जानकारी को पढ़ लेते हैं:
PVC Aadhar Card Order Online Apply कैसे करें?
दोस्तों, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप घर बैठे PVC Aadhar Card Order Online Apply किस प्रकार कर सकते हैं तो आपको मैं आगे कुछ आसान स्टेप्स बता रहा हूँ निश्चित को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी के साथ PVC Aadhar Card Order Online Apply करना सीख जाएग तो चलिए इन तरीकों को सीख लेते हैं:
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटाप में कोई भी Browser को Open कर लेना है |
- इसके बाद आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है |
- इसके बाद आपको Homepage मे “Order Aadhaar PVC Card” विकल्प दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना होगा |
- इसके बाद आपको अपना 12-अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों का VID (Virtual ID) दर्ज करना होगा |
- अब इसके बाद आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भर देना होगा |
- अब इसके बाद आपको “Send OTP” पर क्लिक कर देना होगा और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP डाल देना होगा |
- अब इसके बाद आपको अपने भरे हुये विवरण की पुष्टि करना होगा और फिर ₹50 का भुगतान करना होगा |
- अब पेमेंट सफल होने के बाद आपको एक SRN (Service Request Number) मिलेगा, जिसे आपको Note करके रख लेना है |
- अब इसके बाद आपका PVC Aadhar कार्ड 7-10 कार्य दिवसों के अंदर Speed Post से आपके पते पर भेज दिया जाएगा |
इस प्रकार मैने जो आपको ऊपर आसान से तरीके बताये है इन सभ तरीकों को फॉलो करके आप घर बैठे ही 7 से 10 दिनों में अपनी घर के पते पर PVC Aadhar Card मंगवा सकते है |
वि सी आधार कार्ड मंगवाने के लिए आपको 50 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होता है | इसके बाद आपके घर के पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा 7 से 10 दिनों में PVC Aadhar Card भेज दिया जाता है |
PVC Aadhar Card Order कैसे करें?
दोस्तों, जब आपका पुराना आधार कार्ड जो की कागज का बना होता है वह कहीं खो गया है या फिर किसी वजह से फट गया है या पानी में भीगकर खराब हो गया है उस स्थिती में आप PVC Aadhar Card Order करने की सोचतें हैं |
अब आप PVC Aadhar Card मंगाना चाहते हैं अर्थात PVC Aadhar Card Order करना चाहते हैं तो उसके बारे में मैने जो ऊपर तरीके से बताया है उन तरीकों को फॉलो कर के आप घर बैठे ही 7 से 10 दिनो मे अपने घर के पते पर अपना PVC Aadhar Card मंगवा सकते हैं |
यह लेख भी पढ़ें: Pvc Aadhar Card Apply: PVC आधार कार्ड कैसे बनवाएं? – ऑनलाइन आवेदन कि Best प्रक्रिया
PVC Aadhar Card क्या है?
PVC Aadhar Card, आधार कार्ड का ही एक रूप है जो प्लास्टिक कार्ड के रूप में आता है | जैसे पहले आधार कार्ड आपका कागज का बना होता था जो कहीं खराब हो जाता था या फिर फट जाता था उसी समस्या को दूर करने के लिए PVC Aadhar Card Order लॉन्च किया गया है |
PVC Aadhar Card एक प्लास्टिक कार्ड होता है जिस प्रकार आपका एक एटीएम कार्ड प्लास्टिक कार्ड होता है, उसी प्रकार PVC Aadhar Card भी प्लास्टिक का एक स्मार्टकार्ड और टिकाऊ फॉर्मेट में आता है |
PVC Aadhar Card UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा जारी किया गया है जिसे आप घर बैठे ही 50 रूपये ऑनलाइन भुगतान करके मंगवा सकते हैं | यह कार्ड आपके घर के पते पर 7 से 10 दिनो मे पहुँच जाता है |
PVC Aadhar Card के फायदे क्या हैं?
PVC Aadhar Card के बहुत सारे फायदे हैं, इसमे कुछ फायेदे इस प्रकार हैं:
- PVC Aadhar Card पानी में गिरने से खराब नहीं होता है |
- PVC Aadhar Card घिसने और फटने से पूरी तरीके से सुरक्षित रहता हैं |
- PVC Aadhar Card पोर्टेबल और मजबूत कार्ड माना जाता हैं |
- PVC आधार कार्ड में QR Code, होलोग्राम और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी मौजूद हैं |
- PVC Aadhar Card UIDAI द्वारा सत्यापित किया जाता हैं |
दोस्तों इस प्रकार मैने जो उपर आपको PVC Aadhar Card के कुछ फायदे बताये हैं इन फायदों को देखकर आप PVC Aadhar Card मंगवा सकते हैं |
FAQS: आपके मन में उठने वाले सवाल
PVC Aadhar Card से जुड़े हुए आपके मन में उठने वाले सवाल आपको आगे बता रहा हूँ और इनके जवाब भी बता रहा हूँ इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ लीजिए :
1:- पीवीसी आधार कार्ड मंगाने में कितना चार्ज लगता है?
उत्तर:- दोस्तों, पीवीसी आधार कार्ड मंगाने में आपको 50 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना पड़ता है, जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर UPI या अन्य माध्यम से कर सकते हैं |
2:- पीवीसी आधार कार्ड घर आने में कितना समय लगता है?
उत्तर:- पीवीसी आधार कार्ड घर आने में 7 से 10 दिनों का समय लगता है क्योंकि पीवीसी के आधार कार्ड आपके घर के पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जाता है जो 7 से 10 दिनो के अंदर ही आपके घर पर पहुँच जाता है |
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा
आज के इस लेख में आपने सीखा कि PVC Aadhar Card Order Online Apply कैसे किया जाता है या फिर PVC Aadhar Card Order Online Apply किस प्रकार कर सकती है इसके बारे में पूरी जानकारी आपने विस्तार से इस लेख के माध्यम से सीखी है | मुझे पूरी उम्मीद है कि यदि आप ने इसे लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आप भी PVC Aadhar Card Order Online Apply करने के बारे में पूरी जानकारी सीख गए होंगे क्योकि इस लेख का लिखने का मुख्य मकसद यही था कि मैं आप सभी को PVC Aadhar Card Order Online Apply किस प्रकार किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी सिखा सकूँ |
अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो कृप्या उन लोगों के साथ शेयर करें जो PVC Aadhar Card Order Online Apply करना सीखना चाहते है | ऐसी ही और भी जानकारी से भरी हुई पोस्ट प्रतिदिन पढ़ने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट को फॉलो भी जरूर कर लीजिए |