दोस्तों, अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है या फिर पेपर वाला आधार कार्ड है और फट गया है इस स्थिती में आप Pvc Aadhar Card Apply कर सकते हैं | सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Pvc Aadhar Card एक प्लास्टिक आधार कार्ड होता है जो आज के नज़रिए से काफी मजबूत होता है |
जब आपका आधार कार्ड पेपर वाला होता है तो वह फट जाता है या पानी में भीगकर खराब हो जाता है परंतु Pvc Aadhar Card बिल्कुल सुरक्षित होता है और यह एटीएम कार्ड की तरह होता है तो यह पूरी तरीके से मजबूत होता है |
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि Pvc Aadhar Card Apply कैसे करें अगर आपका भी आधार कार्ड पुराना वाला कहीं खो गया है या फट गया है इस स्थिती में आप अपना घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से Pvc Aadhar Card Apply कर सकते हैं अगर आप भी पूरी जानकारी सीखना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं:
Pvc Aadhar Card Apply: PVC आधार कार्ड कैसे बनवाएं?
दोस्तों, अगर अब आप जानना चाहते हैं कि Pvc Aadhar Card Apply कैसे करें तो सबसे पहले आपको Pvc Aadhar Card Apply करने से जुड़ी हुई कुछ जानकारी समझ लेनी आवश्यक है जिसमें अगर आपका आधार कार्ड पुराना है या पेपर वाला आधार कार्ड है तो उसी स्थिती में वह आधार कार्ड कहीं खो जाता है या खराब हो जाता है तो आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट से अपना एक नया और मजबूत पी वि सी आधार कार्ड अप्लाई कर सकते हैं |
यह Pvc Aadhar Card एक एटीएम कार्ड की तरीके से प्लास्टिक से बना होता है जो पूरी तरीके से मजबूत होता है और इसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स भी मौजूद होते हैं |
इस लेख में हम जायेंगे कि Pvc Aadhar Card Apply ऑनलाइन करने का सबसे सही तरीका क्या है और इसके साथ ही आप Pvc Aadhar Card Apply किस प्रकार करेंगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में विस्तार से पढ़ेंगे परंतु उससे पहले हम या जान लेते हैं कि Pvc Aadhar Card क्या है? तो चलिए शुरू करते हैं:
PVC Aadhar Card क्या है?
अब आप जानना चाहते हैं कि Pvc Aadhar Card क्या है, तो मैं आपको सबसे पहले बता देता हूँ कि Pvc Aadhar Card एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो आपके आधार कार्ड की सारी जानकारी एक स्मार्ट और टिकाऊ फॉर्मेट में आपको दिखता है |
Pvc Aadhar Card एटीएम कार्ड की तरीके से एक प्लास्टिक कार्ड होता है जो पूरी तरीके से सुरक्षित होता है | Pvc Aadhar Card UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा जारी किया जाता है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से Pvc Aadhar Card Apply करके अपने घर पर मंगवा सकते हैं |
PVC Aadhar Card के फ़ायदे:
दोस्तों, यदि आपके पास आधार कार्ड कागज वाला है तो उसके कुछ नुकसान होते हैं परंतु आपके पास PVC आधार कार्ड है तो उसके कुछ फायदे होते हैं जो आगे इस प्रकार हैं:
- Pvc Aadhar Card पानी और घिसने से सुरक्षित रहता है |
- Pvc Aadhar Card पोर्टेबल और मजबूत कार्ड माना जाता है |
- Pvc Aadhar Card में QR कोड, होलोग्राम, और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स उपलब्ध हैं |
- Pvc Aadhar Card UIDAI द्वारा सत्यापित किया जाता है |
दोस्तों इस प्रकार जो मैने आपको ऊपर कुछ Pvc Aadhar Card के फायदे बताये हैं आप इन फायदों को देखकर अपना Pvc Aadhar Card Apply कर सकते हैं |
PVC Aadhaar Card Apply करने की प्रक्रिया
अगर आप भी घर बैठे Pvc Aadhar Card Apply करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो मैं आपको आगे Pvc Aadhar Card Apply करने का पूरा सही तरीका बता रहा हूँ इसमें आपको कुछ आसान Steps बता रहा हूँ जिससे आप Pvc Aadhar Card Apply कर सकते हैं तो चलिए इन Steps को सीख लेते हैं:
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटाप में कोई भी Browser को Open कर लेना है |
- इसके बाद आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है |
- इसके बाद आपको Homepage मे “Order Aadhaar PVC Card” विकल्प दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना होगा |
- इसके बाद आपको अपना 12-अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों का VID (Virtual ID) दर्ज करना होगा |
- अब इसके बाद आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भर देना होगा |
- अब इसके बाद आपको “Send OTP” पर क्लिक कर देना होगा और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP डाल देना होगा |
- अब इसके बाद आपको अपने भरे हुये विवरण की पुष्टि करना होगा और फिर ₹50 का भुगतान करना होगा |
- अब पेमेंट सफल होने के बाद आपको एक SRN (Service Request Number) मिलेगा, जिसे आपको Note करके रख लेना है |
- अब इसके बाद आपका PVC Aadhar कार्ड 5-10 कार्य दिवसों के अंदर Speed Post से आपके पते पर भेज दिया जाएगा |
दोस्तों इस प्रकार आप घर बैठे अपना Pvc Aadhar Card Apply कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में आपका Pvc Aadhar Card आपके घर के पते पर डाक द्वारा आ जाता है ।
PVC Aadhar Card Order कैसे करें?
दोस्तों, यदि आप PVC Aadhar Card Order करने के बारे में सीखना चाहते हैं तो जो मैने आपको ऊपर आसान तरीके बताये है उन तरीकों को फॉलो करके आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से PVC Aadhar Card Order करना सीख जाएंगे | ऊपर जो भी मैने तरीके बताये हैं इस तरीके से आप PVC Aadhar Card Order कर सकते हैं, जो आपके घर के पते पर 7 से 10 दिनों में पहुँच जाएगा |
Pvc Aadhar Card Apply करने के लिए फीस कितनी है?
दोस्तों, Pvc Aadhar Card Apply करने के लिए या फिर Pvc Aadhar Card बनवाने के लिए आपको ₹50 (जीएसटी सहित) शुल्क देना होता है आपको यह पेमेंट अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से भी कर सकते हैं | आप ₹50 की पेमेंट करने के बाद अपना Pvc Aadhar Card ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे मंगवा सकते हैं |
PVC Aadhaar Card कब तक मिलेगा?
जब आप अपना ₹50 का पेमेंट करके Pvc Aadhar Card Apply कर देते हैं तो उसके बाद UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार आपका Pvc Aadhar Card स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर के पते पर 7 से 10 दिनों के भीतर ही पहुंचा दिया जाता है|
PVC Aadhaar Card के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है?
जी नहीं, अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप अपना PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं | इसके लिए आपको एक बात का ध्यान देना होगा जब आप ऑर्डर करें तो आपको “My Mobile number is not registered” के विकल्प को सेलेक्ट करके नया मोबाइल नंबर दर्ज करके उस पर एक OTP आएगा, आप OTP Verify करके आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं |
यह लेख भी पढ़ें: Voter ID Kaise Banaye 2025 में? जानिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, ज़रूरी दस्तावेज़ और स्टेटस चेक करने का Best तरीका
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने से जुड़े हुए आपके मन में उठने वाले सवाल और उनके जवाब आगे बता रहा हूँ इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ लीजिए:
Q1: PVC Aadhar Card क्या है?
उत्तर:- PVC Aadhar Card एक प्लास्टिक का Aadhar कार्ड है जिसमें सुरक्षा फीचर्स जैसे QR कोड, होलोग्राम और माइक्रोटेक्स्ट होते हैं।
Q2: PVC Aadhar Card बनवाने में कितना समय लगता है?
उत्तर:- दोस्तों, PVC Aadhar Card बनवाने में आपको 7 से 10 दिनों का समय लगता है आप जब PVC Aadhar Card अप्लाई करते हैं तो आपके घर के पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा 7 से 10 दिनो मे पहुँच जाता है |
Q3: क्या PVC Aadhar Card वैध है?
उत्तर:- जी हाँ, दोस्तों PVC Aadhar Card पूरी तरीके से वैध है | यह UIDAI द्वारा जारी किया जाता है और यह आधार कार्ड पूरे भारतवर्ष में मान्य है |
Q4: क्या पुराने Aadhar Card को फेंक सकते हैं?
उत्तर:- नहीं, आप पुराने आधार कार्ड को फेक नहीं सकते हैं क्योंकि पुराना आधार कार्ड भी मान्य होता है | PVC Aadhar Card केवल सुरक्षा और मजबूती के लिए बनवाया जाता है |
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में आपने सीखा कि PVC Aadhar Card Apply कैसे करें इसके साथ ही PVC Aadhar Card Order कैसे करें? इसके बारे में इस लेख में मैने आपको पूरी जानकारी विस्तार से बतायी है मुझे पूरी उम्मीद है कि यदि आपने इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आप भी घर बैठे PVC Aadhar Card Apply करना सीख गए होंगे | इस लेख का लिखने का मुख्य मकसद यही था कि मैं आपको PVC Aadhar Card Apply करने के बारे में पूरी जानकारी बता सकूँ |
अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो कृप्या करके इसे लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें | ऐसी जानकारी प्रतिदिन पढ़ने को मिलती रहेंगी इसलिए आप हमारी इस वेबसाइट को फॉलो भी जरूर कर लीजिए |
2 thoughts on “Pvc Aadhar Card Apply: PVC आधार कार्ड कैसे बनवाएं? – ऑनलाइन आवेदन कि Best प्रक्रिया”